फतह को BJP तैयार, शाह की सेना में अर्जुन मुंडा भी शामिल
मांगों को नजरअंदाज किया, तो सड़क पर उतरेंगे
प्रदर्शन के दौरान संस्था के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के साथ लगातार हो रहे उत्पीड़न, उनके धार्मिक स्थानों पर हमले, मॉबलिंचिंग के नाम पर 100 से भी अधिक लोगों की हत्या और धार्मिक भेद-भाव जैसे मुद्दों के खिलाफ संगठन प्रदर्शन कर रहा है. 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अपने हक के लिए हम सरकार के सामने 15 मांगें रख रहे हैं. यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो हम सड़क पर उतरेंगे. प्रदर्शन कार्यक्रम में आमया संगठन के लतीफ आलम, मो. नौशाद, मो फुरकान, जियाउद्दीन अंसारी, एकराम हुसैन, अरशद जिया, अबरार अहमद, अंजर आलाम, मोईज अहमद, तहमीद अंसारी, मंजूरी आलम, इमरान अंसारी, अब्दुल रहीम, मो आसीफ, अफजल खान, जावेद अख्तर आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bulldozers-on-illegal-occupants-in-railway-quarters-people-protested/10550/">धनबाद: रेलवे क्वार्टर में अवैध कब्जाधारियों पर चला बुलडोजर, लोगों ने किया विरोध